एक बीजेपी नेता ने अर्बन क्लैप कंपनी से एसी ठीक करने आए 2 मुस्लिम कर्मचारियों को उनका नाम पूछकर वापस भेज दिया। इसका वीडियो सामने आया है जिसमें दिल्ली बीजेपी के ज़िला सह-संयोजक देवमणि शर्मा ने दोनों का नाम पूछकर कहा, "हम मुस्लिमों से काम नहीं कराएंगे...कंपनी में जाकर कह दो...किसी हिंदू कर्मचारी को भेजो।"