संगीतकार साजिद अली ने एअर इंडिया की एक फ्लाइट से वीडियो शेयर कर कहा है, "हमारे लिए दुआ करो, दुबई से फ्लाइट में बैठे है, डेढ़ घंटे में 4 बार लाइट चली गई है...लोग डरे हैं।" उन्होंने कहा, "मेरे भाई ने जब सवाल उठाया तो एयरलाइंस वाले मज़े ले रहे, हंस रहे...अभी इतना बड़ा कांड हुआ था एअर इंडिया का।"