असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने X पर लिखा है, "जो 'चिकन नेक कॉरिडोर' को लेकर भारत को धमकी देते हैं...वे समझ लें कि बांग्लादेश के 'दो चिकन नेक' हैं जो...ज़्यादा संवेदनशील हैं। उन्होंने बांग्लादेश के 'चिकन नेक्स' का मैप शेयर किया। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने भारत के 'चिकन नेक' पर टिप्पणी की थी।