मार्वल कॉमिक्स और एवेंजर्स के सुपरहीरो 'हल्क' का 1979 में बना दुर्लभ खिलौना यूके में ₹4.53 लाख में नीलाम हुआ। दुनिया के सबसे दुर्लभ स्ट्रेच खिलौनों में शामिल इस खिलौने के हाथ-पैर खींचे जा सकते हैं और कुछ देर में यह अपने सामान्य रूप में आ जाता है। एक निजी संग्रहकर्ता ने इसे फोन और ऑनलाइन बोली के ज़रिए खरीदा।