'हेरा फेरी 3' की शूटिंग बीच में छोड़ने पर अभिनेता अक्षय कुमार ने अभिनेता परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश ने फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और एडवांस फीस भी ले ली थी। 'हिन्दुस्तान टाइम्स' के मुताबिक, फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार ने परेश रावल से ₹25 करोड़ का हर्जाना मांगा है।