Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
'बिहारी टार्ज़न' ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, उन्होंने शेयर कीं तस्वीरें
short by उमंग शुक्ला / on Tuesday, 8 July, 2025
सोशल मीडिया पर 'बिहारी टार्ज़न' नाम से फेमस राजा यादव ने सोमवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। अखिलेश ने मुलाकात की तस्वीरें X पर शेयर कर लिखा, "इंसान के बेपनाह हौसले और हिम्मत का नाम है- टार्ज़न।" अखिलेश ने कहा, "हमलोग दूसरे काम में हैं...फ्री हो जाएं तो ऐसे ही (राजा जैसे) बन जाएंगे।"
read more at X