'न्यूज़ 18' की रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में जेल में बंद आरोपी आकाश, आनंद और विशाल को नींद नहीं आ रही है। तीनों को अपने किए पर पछतावा हो रहा है। वे जेल में हर अधिकारी-कर्मचारी से नींद की गोलियां मांगते हैं और कहते हैं नींद की गोलियां नहीं तो ज़हर ही दे दो।