एक रेडिट यूज़र ने बताया है कि टिंडर पर मिली एक महिला ने उसे अपने संभावित पति के लिए 18 शर्तें बताई हैं। शख्स ने महिला से बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें महिला ने होने वाले पति के लिए ₹2.5 करोड़+ सालाना पैकेज, फिट, आकर्षक व्यक्तित्व, लग्ज़री पसंद करने वाला, लॉयल जैसी 18 शर्तों की चेकलिस्ट बताई है।