मुंबई पुलिस ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास आने वाले लोगों के बैग रखकर '₹5-8 लाख/माह कमाने' के दावे को लेकर सुर्खियों में आए ऑटो चालक की लॉकर सर्विस बंद कर दी है। पुलिस के अनुसार, उसके पास यात्रियों को लाने-ले जाने का परमिट है लेकिन लॉकर सर्विस चलाने का नहीं। बकौल पुलिस, 12 अन्य लोग भी यही काम कर रहे थे।