फाइनेंशियल एक्सपर्ट बी गोविंदा राजू के अनुसार, अगर आपके पास 60 साल की उम्र में ₹1 करोड़ का रिटायरमेंट कॉर्पस है और 85-वर्ष तक जीना है तो यह अमाउंट केवल ₹16,000/माह रह जाएगा। उन्होंने बताया कि 2045 में ₹1,00,000/माह का कवर पाने के लिए ₹4-5 करोड़ की सेविंग्स करनी होगी और ₹1,50,000/माह के लिए ₹8 करोड़ से अधिक चाहिए होंगे।