फुल-स्टैक लीड रोल के लिए एआई स्टार्टअप Smallest.ai के फाउंडर सुदर्शन कामत का जॉब ऑफर ऑनलाइन वायरल हो रहा है। आईआईटी गुवाहाटी के ग्रैजुएट कामत तत्काल जॉइनिंग के लिए तैयार कैंडिडेट्स को ₹1 करोड़ का सालाना पैकेज ऑफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज से फर्क नहीं पड़ता और रिज़्यूमे की जगह 100 शब्दों में अपना परिचय लिखकर भेजें।