ब्रोकरेज फर्म ऐक्सिस सिक्योरिटीज़ के अनुसार, डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज़, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आसाही इंडिया ग्लास के शेयरों में अगले 21-28 दिनों में 15-20% तक तेज़ी आ सकती है। यानी 1 महीने के लिए बाज़ार में ₹1 लाख लगाकर उस पर ₹14,000 तक मुनाफा कमाया जा सकता है। आसाही इंडिया ग्लास के शेयर में 15%-20% तक तेज़ी आ सकती है।