Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹1 से ₹75 के पार जा चुका एलीटकॉन इंटरनैशनल लिमिटेड का शेयर
short by Tanya Jha / on Saturday, 5 July, 2025
एलीटकॉन इंटरनैशनल लिमिटेड के शेयर में बीते शुक्रवार को 5% का अपर सर्किट लगा। अगस्त 2024 के अंत में इस स्टॉक की कीमत ₹1 थी जो वर्तमान में ₹75 से अधिक हो गई है और इस लिहाज से निवेशकों को 6,882% का रिटर्न मिला है। केवल पिछले महीने में कंपनी के शेयर की कीमत में 41% की वृद्धि हुई है।