वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी प्रोग्राम छोड़ने वाले 24-वर्षीय एआई शोधकर्ता मैट डिटके को मेटा ने कथित तौर पर $250 मिलियन (₹2,200 करोड़) ऑफर किए हैं। मेटा ने पहले उन्हें 4 साल के लिए $125 मिलियन (₹1,000 करोड़) ऑफर किए थे जिसे उन्होंने ठुकराया था। मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने खुद डिटके से मिलकर ऑफर डबल किया।