फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, अगर किसी शख्स ने 28 साल पहले एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड में ₹1,000 की मासिक एसआईपी शुरू की होती तो अक्टूबर 2024 में उसके निवेश का मूल्य ₹1.9 करोड़ हो गया होता। वहीं, मार्च 1996 में इसमें किए गए ₹1 लाख के एकमुश्त निवेश की कीमत आज ₹1.36 करोड़ हो गई होती।