ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने शेयर बाज़ार में एंट्री करने की दिशा में कदम उठाते हुए खुद को प्राइवेट लिमिटेड से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल लिया है और अब कंपनी का आधिकारिक नाम मीशो लिमिटेड हो गया है। मीशो इस साल के अंत में योजनाबद्ध $1 बिलियन (₹8,500 करोड़) का आईपीओ ला सकती है।