आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर के '10वीं पास नहीं है' वाले तंज़ पर कहा, "मुझे फर्क नहीं पड़ता।" उन्होंने कहा, "डिग्री लेकर सब गुण आ जाए ऐसा नहीं है...मैं क्रिकेटर था इसपर नहीं बोलेंगे।" तेजस्वी ने कहा, "डिग्री की बात करें...तो देश के लोगों को पता ही नहीं है कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के पास कौन-सी डिग्री है।"