Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹100 की 'मोटू पतलू' राखी डिलीवर न कर पाने पर अमेज़न को ग्राहक को देने होंगे ₹40000
short by Tanya Jha / on Tuesday, 20 May, 2025
मुंबई उपनगरीय ज़िला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने रक्षाबंधन से पहले ऑर्डर की गई ₹100 की राखी डिलीवर न कर पाने को लेकर अमेज़न सेलर सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड को ₹40,000 का भुगतान करने का आदेश दिया है। शिकायतकर्ता शीतल कनकिया ने 2 अगस्त, 2019 को भतीजे के लिए 'मोटू पतलू राखी' ऑर्डर की थी जिसे 8-13 अगस्त तक पहुंचना था।