ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी गैब्रियल इंडिया लिमिटेड का शेयर बीते शुक्रवार को ₹1,078.30 पर बंद हुआ और 5 दिनों में इसमें 15% की तेज़ी आई। 6-महीने में शेयर 153% तक और सालभर में 115% तक चढ़ गया। 5-साल में शेयर 1100% तक चढ़ गए और ₹93 से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। लंबी अवधि में भाव 12000% चढ़े।