विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में मंगलवार को भारी बिकवाली देखने को मिली। ₹10,488 करोड़ की ब्लॉक डील के बाद निवेशकों ने विशाल मेगा मार्ट के शेयर तेज़ी से बेचने शुरू कर दिए। इसके चलते इंट्रा-डे में बीएसई पर यह शेयर 7.85% टूटकर ₹115.10 पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर 4.96% गिरकर ₹118.70 पर पहुंच गए।