पटेल केमिकल स्पेशलिटीज़ के शेयर ने शुक्रवार को बीएसई एसएमई में 30% से अधिक की तेज़ी के साथ ₹110 पर लिस्टिंग की। शेयरों में लिस्टिंग के बाद और तेज़ी देखने को मिली जिससे यह ₹114 के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में शेयरों में गिरावट देखी गई। गौरतलब है, इस एसएमई आईपीओ को 167 गुना सब्सक्राइब किया गया था।