Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹12 से बढ़कर ₹25 पर आ गया यह पावर शेयर, लगातार खरीदने की लूट; आज हुआ क्रैश
short by Aakanksha / on Tuesday, 15 July, 2025
जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर में मंगलवार को 7% से अधिक की गिरावट देखी गई और यह ₹25.1 पर आ गया। मार्च की शुरुआत में एक साल के निचले स्तर ₹12.36 पर पहुंचने के बाद इस शेयर ने ज़ोरदार वापसी की है और हालिया तेज़ी के कारण तब से अब तक कुल तेज़ी 117.5% तक पहुंच गई है।