Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹1275 तक जाएगा बाटा इंडिया का शेयर, जेएम फाइनेंशियल ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
short by Vipranshu / on Saturday, 14 June, 2025
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया के शेयर का टारगेट प्राइस ₹1,275-तय किया है और शेयर को 'होल्ड' करने की सलाह दी है। फिलहाल बाटा इंडिया का शेयर ₹1,215 पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है, चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट घटकर ₹45.9 करोड़ रह गया है जो पिछले साल के मुकाबले 28% कम है।