Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹13 करोड़ में रिटेन किए जाने के बाद केकेआर के रिंकू सिंह ने खरीदा ₹3.5 करोड़ का बंगला
short by अनुज श्रीवास्तव / on Tuesday, 5 November, 2024
केकेआर द्वारा रिटेन किए जाने के बाद रिंकू सिंह ने अलीगढ़ (यूपी) में नया बंगला खरीदा है। बंगले की कीमत ₹3.5 करोड़ बताई जा रही है। रिटेन किए जाने के बाद रिंकू का वेतन ₹55 लाख से बढ़कर ₹13 करोड़ हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिंकू के नए घर के रजिस्ट्रेशन का काम पिछले हफ्ते ही पूरा हुआ है।