$140 बिलियन के मालिक दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट ने गोल्ड में इनवेस्टमेंट नहीं किया है। बफेट सोने को नॉन-प्रोडक्टिव (कमाई न करने वाला) असेट मानते हैं। 2011 में उन्होंने शेयरहोल्डर्स से कहा था, "सोने की दो बड़ी कमियां हैं- इसका खास उपयोग नहीं है...यह कोई आय पैदा नहीं करता।" बफेट के अनुसार लोग डर की वजह से सोना खरीदते हैं।