एक यात्री द्वारा भारतीय रेलवे की ₹15 की इकोनॉमी मील दिखाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 'जनता खाना' लिखे डिब्बे में 7 पूड़ियां और भाजी मिलती है। इस पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने इसे ₹15 में पर्याप्त बताया जबकि कुछ लोगों ने कहा कि समस्या मात्रा की नहीं बल्कि गुणवत्ता की है।