ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन ने इंफीबीम एवेन्यूज़ पर कवरेज शुरू किया है। यह शेयर ₹16 से कम के स्तर पर है और ब्रोकरेज को इसमें 35% तक की बढ़त की उम्मीद है। एंजेल वन का मानना है कि डिजिटल पेमेंट्स की बढ़ती मांग और BFSI, टेलीकॉम और सरकारी क्षेत्रों में मज़बूत एंटरप्राइज़ ट्रैक्शन कंपनी की वित्तीय स्थिति को मज़बूती देगा।