Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹18,000 है बेसिक सैलरी तो 8वें वेतन आयोग में ₹79,794 तक हो सकता है वेतन, समझें गणित
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Friday, 11 April, 2025
रिपोर्ट्स हैं कि 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.86 लागू होने पर ₹18,000 बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का वेतन बढ़कर ₹79,794 तक हो सकता है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के आधार पर नया वेतन आयोग 1.92 और 2.86 के बीच फिटमेंट फैक्टर का सुझाव दे सकता है। 1.92 का फिटमेंट फैक्टर लागू होने पर यही वेतन ₹53,568 तक होगा।