आरबीआई ने कहा है कि वह ₹20 के नए नोट जारी करेगा जिस पर आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे और यह नोट नई महात्मा गांधी सीरीज़ के होंगे। आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज़ में बताया कि नए नोटों का डिज़ाइन पहले से चलन में मौजूद नोटों जैसा ही होगा और ₹20 के पुराने नोट वैध रहेंगे।