Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹20 पर आ गया मुकेश अंबानी की कंपनी का यह शेयर, जानें एक्सपर्ट की राय
short by Aakanksha / on Sunday, 13 July, 2025
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के समर्थन वाले आलोक इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में शुक्रवार को 3% से अधिक की गिरावट दिखी और यह शेयर ₹20.68 पर आ गया। एक्सपर्ट क्रांति बथिनी ने निवेशकों को मौजूदा स्तरों पर इस शेयर में मुनाफावसूली करने जबकि एक्सपर्ट रवि सिंह ने निवेशकों को ₹25 के स्तर के आसपास बाहर निकलने पर विचार करने की सलाह दी।