हैथवे केबल ऐंड डेटाकॉम लिमिटेड के शेयर पहली तिमाही के शानदार नतीजों के बाद बुधवार को फोकस में रहे। इस शेयर में 13% से अधिक की तेज़ी दिखी और यह ₹17.95 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। कंपनी का वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 69% की भारी बढ़ोतरी के साथ ₹31.03 करोड़ हो गया।