Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
'22 अप्रैल- मोदी को बता देना', '7 मई- मोदी ने बता दिया': वीडियो शेयर कर सरकार
short by रौनक राज / on Wednesday, 7 May, 2025
सरकार ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, "'22 अप्रैल- मोदी को बता देना'...'7 मई- मोदी ने बता दिया'।" वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे हैं, "आतंकियों की बची-खुची ज़मीन को भी...मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। इसमें पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर भारतीय मिसाइल से हमला किए जाने के पल का फुटेज भी है।
read more at X