बेंगलुरु में 4BHK घर का ₹2.3 लाख/माह किराया और ₹23 लाख सिक्योरिटी डिपॉज़िट के विज्ञापन पर लोग भड़क गए। एक X यूज़र ने लिखा, "बेंगलुरु के मकान मालिक दुनिया में...सबसे लालची हैं।" बकौल यूज़र, न्यूयॉर्क सिटी में 1 माह, सैन फ्रांसिस्को में 2 माह, दुबई में सालाना किराए का 5%-10% और लंदन में 5-6 हफ्ते का डिपॉज़िट लिया जाता है।