पर्सनल लोन देने के लिए बैंक कई चीज़ें जैसे उधारकर्ता की उम्र, क्रेडिट स्कोर व उसकी रीपेमेंट कैपेसिटी को ध्यान में रखता है। बैंक आमतौर पर उधारकर्ता की नेट इनकम का 10 से 24 गुना तक लोन दे सकते हैं और इस हिसाब से ₹25,000 से ₹2 लाख मंथली सैलरी वालों को ₹2.5-48 लाख तक पर्सनल लोन मिल सकता है।