Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹252 करोड़ के ड्रग्स केस में इन्फ्लुएंसर ऑरी को मुंबई पुलिस ने भेजा समन
short by अनुज श्रीवास्तव / on Wednesday, 19 November, 2025
इन्फ्लुएंसर ओरहान अवतरमानी उर्फ ऑरी को मुंबई पुलिस ने ₹252 करोड़ के ड्रग केस में समन भेजा है। पुलिस के अनुसार, उन्हें पूछताछ के लिए कल (गुरुवार) सुबह 10 बजे एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट के सामने पेश होने को कहा गया है। इससे पहले मामले में मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख नामक शख्स को हिरासत में लिया गया था।