Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹273 के इश्यू प्राइस पर IPO लाने जा रही है यूनिफाइड डेटा-टेक, जानें क्या है GMP
short by Vipranshu / on Saturday, 17 May, 2025
यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस 22 मई को अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है जिसका प्राइस बैंड ₹260-₹273 प्रति शेयर है और 400 शेयरों का लॉट साइज़ है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) ₹175 है यानी कंपनी की लिस्टिंग ₹448/शेयर पर हो सकती है। कंपनी अपर प्राइस बैंड पर 52.92 लाख शेयरों से ₹144.47 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है।