Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹288 करोड़ पहुंचा BEML का नेट प्रॉफिट, कंपनी के शेयर ने लगाई 5% की छलांग
short by Vipranshu / on Friday, 23 May, 2025
डिफेंस व रेलवे सेक्टर के लिए उपकरण बनाने वाली भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जिसके बाद कंपनी के शेयर में 5% तक की तेज़ी देखी गई। कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़कर ₹288-करोड़ हो गया जो पिछले साल के ₹256.8 करोड़ से 12% अधिक है।