क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयरों ने 3 महीने में निवेशकों को 109% का रिटर्न दिया है। कंपनी का आईपीओ जनवरी 2025 को ₹290 प्राइस बैंड पर लॉन्च हुआ था और आज (बुधवार) कंपनी के शेयर ₹605.00 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। गौरतलब है, 14 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 29% प्रीमियम (₹374/शेयर) पर सूचीबद्ध हुए थे।