Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
$3.3 बिलियन जुटाएगी टाटा संस में सबसे बड़ी माइनॉरिटी शेयरहोल्डर शापूरजी पलोनजी
short by Vipranshu / on Saturday, 17 May, 2025
रिपोर्ट के अनुसार, टाटा संस की सबसे बड़ी माइनॉरिटी शेयरहोल्डर शापूरजी पलोनजी ग्रुप (एसपी ग्रुप) ने $3.3 बिलियन जुटाने के लिए एक स्ट्रक्चर्ड रिफाइनेंसिंग डील की टर्मशीट पर हस्ताक्षर किए हैं। बकौल रिपोर्ट, इस रिफाइनेंसिंग डील को एसपी ग्रुप की टाटा संस में हिस्सेदारी व ग्रुप की रियल एस्टेट इकाई के शेयरों को गिरवी रखकर किया जा रहा है।