एनएसई/बीएसई के डेटा के मुताबिक, ₹8 से ₹28 के रेंज यानी ₹30 से भी कम प्राइस वाले कुछ शेयरों ने 3 साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। सुज़लॉन ने 3 साल में करीब 800% तक, आईआरएफसी ने 3 साल में 562% तक और सतलुज जलविद्युत निगम ने 3 साल में करीब 246% रिटर्न दिया है।