Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹30 से कम दाम वाले इन 3 शेयरों ने 5 से 8 गुना कर दिए पैसे
short by / on Wednesday, 4 June, 2025
एनएसई/बीएसई के डेटा के मुताबिक, ₹8 से ₹28 के रेंज यानी ₹30 से भी कम प्राइस वाले कुछ शेयरों ने 3 साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। सुज़लॉन ने 3 साल में करीब 800% तक, आईआरएफसी ने 3 साल में 562% तक और सतलुज जलविद्युत निगम ने 3 साल में करीब 246% रिटर्न दिया है।