Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹3000 करोड़ में भारत डायनेमिक्स से मिसाइलें खरीदेगी सरकार, 52-वीक हाई पर है शेयर
short by Vipranshu / on Tuesday, 27 May, 2025
भारत सरकार डिफेंस कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड से लगभग 500 इनवार ऐंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों को खरीदने वाली है और इस सौदे की लागत ₹2000-3000 करोड़ हो सकती है। इस बीच कंपनी का शेयर मंगलवार को 4% की तेज़ी के साथ अपने 52-वीक हाई ₹1991.50 पर पहुंच गया। वहीं, खबर लिखे जाने तक इसका शेयर ₹1959 पर कारोबार कर रहा था।