Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹324 से टूटकर ₹3 पर आ गया यह शेयर, अब कंपनी को खरीदने की रेस में हैं अदाणी
short by Tanya Jha / on Tuesday, 5 August, 2025
जयप्रकाश असोसिएट्स लिमिटेड के शेयर में मंगलवार को 5% का अपर सर्किट लगा और यह ₹3.29 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर 4 जनवरी 2008 को ₹324 पर थे जिससे अब तक 99% तक टूट गए हैं। गौरतलब है, अदाणी समूह ने हाल ही में इस कंपनी के अधिग्रहण के लिए सीसीआई से अनुमति मांगी है।