अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर वित्त वर्ष 2025 में ₹3,300 करोड़ का कर्ज़ चुकाकर स्टैंडअलोन आधार पर अपना नेट डेट ज़ीरो पर ले आई है। वहीं, कंपनी को चौथी तिमाही में ₹4387 करोड़ का कॉन्सोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है। कंपनी का मार्च 2025 तिमाही में एडजस्टेड एबिटा तिमाही आधार पर 681% बढ़कर ₹8876 करोड़ रहा है।