Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹3800 पर जाएगा यह शेयर, ब्रोकरेज फर्म को है भारी रिटर्न की उम्मीद; शेयर खरीदने की मची लूट
short by Aakanksha / on Wednesday, 25 June, 2025
घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड की रेटिंग को 'रिड्यूस' से बढ़ाकर 'बाय' कर दिया है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर ₹3,800 प्रति शेयर किया है जो पिछले टारगेट प्राइस ₹2,100 से 81% अधिक है। वहीं, कंपनी के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही 6% तक चढ़कर ₹2638.95 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए।