भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अदाणी समूह द्वारा कर्ज़ में डूबी कंपनी जयप्रकाश असोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) के अधिग्रहण को सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी है। यह मंज़ूरी इस शर्त पर दी गई कि अगर अदाणी समूह दिवाला प्रक्रिया के तहत चल रही बोली में सफल होता है तो वह कंपनी को खरीद सकता है। जेएएल के शेयर की कीमत ₹4 है।