₹4,423/किलो प्याज और ₹1,965/किलो आलू, गाज़ा में इतना महंगा बिक रहा है खाने का सामान
short by
Monika sharma /
11:18 am on
Saturday, 7 June, 2025 इज़रायल-हमास युद्ध में खाने के अभाव से जूझ रहे गाज़ा में कालाबाज़ारी चल रही है। बकौल रिपोर्ट्स, वहां ₹4,423/किलोग्राम प्याज, ₹1,965/किलोग्राम आलू, ₹4,914/किलोग्राम चीनी, ₹1,800 में एक कप कॉफी और ₹4,177 में एक लीटर कुकिंग ऑयल बिक रहा है। एक सर्जन के मुताबिक, ये सामान मानवीय सहायता के रूप में आता है लेकिन कुछ ही लोगों तक मुफ्त पहुंचता है।