बॉलीवुड व टीवी ऐक्टर राम कपूर ने अपने कार कलेक्शन में नई लेम्बोर्गिनी Urus SE एसयूवी को शामिल किया है। इसकी कीमत ₹4.57 करोड़ (एक्स-शोरूम) है और वह इस मॉडल को खरीदने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। ऑनलाइन सामने आए वीडियो में राम कपूर नई कार की डिलीवरी लेते और शोरूम स्टाफ से बात करते दिख रहे हैं।