Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹40 के शेयर वाली कंपनी को मिला ₹913 करोड़ का ऑर्डर
short by Tanya Jha / on Saturday, 5 July, 2025
हज़ूर मल्टी प्रोजेक्ट्स को ₹913 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस खबर के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 4 जुलाई को कंपनी के शेयर 1.28% बढ़कर ₹39.67 पर बंद हुए। वहीं, कंपनी को गुजरात में 200 मेगावाट ग्रिड से जुड़ी सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) प्रोजेक्ट के ऑर्डर के लिए अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है।