Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹400 करोड़ के बजट वाली 'कुली' के लिए रजनीकांत ने ली ₹200 करोड़ फीस: रिपोर्ट्स
short by रुखसार अंजुम / on Wednesday, 13 August, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐक्टर रजनीकांत ने फिल्म 'कुली' के लिए ₹200 करोड़ फीस ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रजनीकांत ने 'कुली' के लिए शुरुआत में ₹150 करोड़ की फीस तय की थी लेकिन फिल्म की शानदार एडवांस बुकिंग को देखते हुए मेकर्स ने उनकी फीस में ₹50 करोड़ का इज़ाफा किया है। फिल्म का बजट ₹400 करोड़ है।